Breaking News

CRPF के जवानों की शहादत पर CRPF ने निकाला कैंडल मार्च, नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

CRPF के जवानों की शहादत पर CRPF ने निकाला कैंडल मार्च, नम आंखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि


शिवपुरी। श्रीनगर के पुलवामा में 14 दिसंबर को हुए आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत पर आज शिवपुरी के सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में जवानों ने अपने साथियों की शहादत पर कैंडिंल मार्च निकालकर अपने साथी शहीदों को नम आखों से श्रद्धांजलि दी।


आज सीआईएटी स्कूल,सीआरपीएफ शिवपुरी के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन करते हुए इस सभा में शहर के प्रतिष्ठित लोगों सहित पत्रकार समाज सेवी उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मूल चंद पवार पीएमजी आईजीपी सीआरपीएफ ने की। अस कार्यक्रम में सस्थान के सभी राजपत्रिक अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक तथा प्रशिक्षुओ सहित,सिविल मोसाईमंती के प्रतिनिधि व बडी संख्या में सिविलियनों ने भाग लिया। 

शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनका स्मरण किया। इस दौरान सभी ने कैंडिल मार्च करते हुए बीर शहीदों को भावभीनी विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सभी ने भारतमाता के जयकारें लगाए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मूलचंद पवार द्धारा पुष्प अर्पित कर की गई तथा शोक शस्त्र शहीदों की याद में दिया गया।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …