www.Manthannews.in
9907832876
भोपाल (मंथनन्युज)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की राष्ट्रीय स्तर की रणनीति को संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ग्वालियर में अंतिम रूप देंगे।
दरअसल, इस साल संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक आठ मार्च से ग्वालियर में होने जा रही है। संघ के तमाम आनुषांगिक संगठनों के नेताओं के साथ-साथ शाह भी इसमें शामिल होंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ संघ के संगठनों में फेरबदल को लेकर भी चर्चा होगी और अगले साल का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
प्रतिनिधि सभा की बैठक संघ की सालाना बैठक मानी जाती है, जिसमें हर आनुषांगिक संगठन से पांच सदस्य बुलाए जाते हैं। 10 मार्च तक चलने वाली इस बैठक के बाद संघ के आनुषांगिक संगठनों में कुछ फेरबदल की संभावनाएं भी हैं।
उधर, प्रतिनिधि सभा से पहले मप्र की लोकसभा सीटों को लेकर संघ की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक भी होगी। इस बैठक में मप्र की लोकसभा सीटों पर भाजपा के संभावित प्रत्याशियों पर बातचीत होगी और चुनावी रणनीति तय होगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए संघ के अन्य आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। समन्वय बैठक में भाजपा के कई बड़े नेता भी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि यह समन्वय बैठक फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में हो सकती है।
इधर, संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी 18 से 22 फरवरी को मप्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे संघ के मध्य भारत, मालवा, महाकोशल और छत्तीसगढ़ प्रांत की बैठक लेंगे। 18 फरवरी को वे इंदौर पहुंचेंगे। यहां मध्य भारत प्रांत और मालवा प्रांत की बैठक करेंगे। इसके बाद वे जबलपुर भी जा सकते हैं।
ग्वालियर में लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे शाह-भागवत
ग्वालियर में लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे शाह-भागवत