Breaking News

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकलाप जनहितैषी नहीं : मायावती

लखनऊ, –बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकलापों की आलोचना करते हुए कहा कि वहां पिछली सरकार के कार्यकाल की तरह विभिन्न प्रकार की जुल्म ज्यादती और आंतक आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने 15 वर्ष से चले आ रहे संकीर्ण शासन के समाप्त होने पर राहत की सांस ली थी पर कांग्रेस सरकार के आरंभिक कार्यकलाप आम जनता को संतुष्ट करने वाले और जनहितैषी नहीं लग रहे है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर मायावती ने रविवार को मध्य प्रदेश इकाई की संगठनात्मक समीक्षा की। विधान सभा चुनाव में अपेक्षित प्रदर्शन न करने पर पार्टी पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कमी न रखने की हिदायत भी दी।

बाबा साहब का मिशन पूरा करने की नसीहतप्रेस को जारी बयान में मायावती ने कहा कि पार्टी व मूवमेंट के हित में काफी मजबूती और दृढ़ इच्छाशक्ति से लगातार काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए तन, मन व धन से अंतिम सांस तक लडऩे की जरूरत है।  देश का संविधान किसी और से ज्यादा सर्व समाज के करोड़ों शोषित-पीडि़त, गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों  व मुस्लिमों के कल्याण की गारंटी देता है और उन्हें ही देश का हाकिम देखना चाहता है। दुख की बात है कि कुछ मुठ्ठी भर स्वार्थी तत्वों द्वारा पूंजी व व्यवस्था पर अपना हक जमा लिया गया है।  वोटों का बंटवारा रोकने की सीख 
मायावती ने सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने के साथ वोटों का बंटवारा रोकने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के संगठन और लोग गुलामी की मानसिकता रखते हैं जिनसे बेहद सावधान रहने की जरूरत है। पिछले विधानसभा में ऐसे तत्व अपनी शरारतें करने में कामयाब रहे थे। प्रत्येक कार्यकर्ता को वोट बंटवारे की साजिश को नाकाम करना होगा। देश की सत्ता में दखल बनाए रखने के लिए संघर्ष लगातार जारी रखना है।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …