Breaking News

इंदौर का बीआरटीएस नहीं हटेगा : जयवर्द्धन सिंह

जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि भोपाल में बैरागढ़ मेन रोड से बीआरटीएस लेन अगले कुछ दिनों में हटा दी जाएगी।
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि फिलहाल इंदौर में बीआरटीएस लेन हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है क्योंकि वहां लेन का उपयोग हो रहा है। कोई मांग भी नहीं आई है। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा कि इसे निरस्त करने पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। नईदुनिया से चर्चा करते हुए मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि भोपाल में बैरागढ़ मेन रोड से बीआरटीएस लेन अगले कुछ दिनों में हटा दी जाएगी।
बाकी हिस्से से लेन हटाई जाए या नहीं इसके लिए जनता से सुझाव लिए जाएंगे। जनता की राय के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। सिंह ने बैरागढ़ में व्यापारिक संगठनों की ओर से आयोजित समारोह में नागरिकों से पूछा कि लेन हटनी चाहिए कि नहीं, सभी ने हाथ उठाकर कहा हां हटनी चाहिए।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …