Breaking News

Gopal Bhargava का दावा, मोदी फिर PM बने तो 7 दिन में गिर जाएगी कमलनाथ सरकार

दमोह नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार दमोह पहुंचे गोपाल भार्गव( Gopal Bhargava) का जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर उन्होंने मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया। नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने दावा किया कि अगर इस बार फिर नरेंद्र मोदी( Narendra Modi) देश के प्रधानमंत्री बने तो सात दिन के भीतर ही सूबे में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के लिए गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया।
विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि, कांग्रेस में इतनी ताकत नहीं थी कि वो चुनाव जीत पाती। कुछ नेताओं ने ही पार्टी के खिलाफ काम किया। पार्टी मां की तरह होती है। ऐसे में उन लोगों ने मां के साथ विश्वासघात किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट रहने की भी अपील की, ताकि एक बार भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि, वो प्रदेश में कांग्रेस सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे और गरीबी जनता के साथ हर हाल में खड़े रहेंगे। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, अगर किसी ने भी भाजपा कार्यकर्ता पर अंगुली उठाई तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …