दतिया:-दतिया के दो दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज रही ही नहीं है। पूरी सरकार इस वक्त रेत के खेल में व्यस्त और मस्त है,जबकि मध्यप्रदेश के किसान अपनी फसलों की बर्बादी के चलते बुरी तरह त्रस्त हैं।
डॉ मिश्रा ने कहा कि मुझे बताओ कि सरकार का कोई मंत्री या मुख्यमंत्री ने किसी किसान के खेत में जाकर देखा है कि उसकी फसल की क्या दुर्दशा हो रही है। मूंग, सोयाबीन, उड़द, जैसी फसलें अतिवृष्टि के कारण बर्बाद हो गई हैं लेकिन हुजूरे आला एयर कंडीशनर में बैठकर निवेश के एवं कई अन्य ख्याली पुलाव जनता को दिखा रहे हैं । पूरे प्रदेश के किसान फसलों के नुकसान के कारण त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं पर सरकार को किसानों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। प्रदेश पूरे के पूरे किसान आज बर्बादी के कगार पर आ गए है ।पर लगता है प्रदेश का कोई धनी धोरी नहीं है सरकार नाम की चीज मध्यप्रदेश में रही नहीं ऐसा प्रति हो रहा है।
डॉ मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो सरकार चुनाव जीतने के लिए किए कर्ज माफ और बिल हाफ वाले वादे से मुकर गयी है दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में हजारों किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीद कर उनका पैसा भी नही दे रही है। डॉ मिश्र ने कहा कि कई जिलों में किसानों ने आठ माह पूर्व उड़द की फसल समर्थन मूल्य पर बेचीं थी। एवं 4 माह पूर्व बेची गयीं चना मसूर ओर सरसों की फसलों का भी समर्थन मूल्य का भुगतान सरकार नहीं कर पाई है। डॉ मिश्रा ने कहा कि ये मैं कुल मिलाकर झूठ बोलकर सरकार में आने के बाद सरकार के लोग रेत जैसे माध्यमों में लिप्त होकर खुद के लिए मेहनत करने में जुट गए हैं। इसके बारे में खुद सरकार के मंत्री एवं विधायक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
