शिवपुरी के नजदीक जाधव सागर तालाब में काफी संख्या में मगरमच्छ मौजूद है जो शहर के नालों में भी घूमते हुए देखे जा सकते है वही बरसात के दिनो मे ये मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में भी आ जाते है
ऐसा ही एक मगरमच्छ फिजिकल कालेज रोड थाने के नजदीक सडक पर बीती रात घूमता हुआ देखा गया जो एक गली में जा घुसा वही रात में गस्त कर रहे दो पुलिस कर्मियों ने इस मगरमच्छ को देखा और पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना दी जिस पर पुलिस कंट्रोलरूम ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाकर इस मगरमच्छ को पकड़ वाया वन विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद इस मगरमच्छ को पकड़ा और सुरक्षित जलाशय मे छोडने ले गए रात के तकरीबन दो बजे फिजिकल रोड थाने के दो पुलिस कर्मी अपनी बाईक से गस्त कर रहे थे तभी मोतीबाबा मंदिर के नजदीक सडक पर सामने से मिस्टर मगरमच्छ अपनी मस्त चाल से चले आ रहे थे मगरमच्छ को देखकर दोनों पुलिस कर्मीयों के शरीर में हलचल होने लगी फिर भी दोनो पुलिस। कर्मियों ने अपनी हिम्मत से काम लीया और मगरमच्छ को अपनी निगरानी में लेकर पुलिस। कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी और पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया वही मोके पर पहूची टीम ने कडी मशक्कत के बाद मिस्टर मगरमच्छ को पकड़ा और सुरक्षित जलाशय मे छोडऩे ले जाया गया