ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार सुबह भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के यहां पहुंचे थे
इस दौरान सिंधिया ने कहा- जब प्रदेश के विकास को लेकरउनसे पूछा जाएगा तो वे अपनी राय जरूर देंगे
भोपाल.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है मध्यप्रदेशके विकास के लिए अभी तक उनसे कोई चर्चा नहीं की गई है। जब उनसे इस बारे मेंपूछा जाएगा तो वे अपनी राय जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी सभीक्षेत्र में बहुत काम होना बाकी है। रविवार सुबह ज्योतिरादित्य भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के यहां पहुंचे थे। सिंधिया रविवार को भोपाल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
जब पूछा जाएगा तो राय जरूर देंगे: सिंधिया
साधो केनिवास के बाहर निकलते हुए सिंधिया ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास से हमें (कांग्रेस) कोचुना है। उसके विश्वास पर हमें खरा उतारना पड़ेगा। जब मीडियाकर्मियों नेउनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए कमलनाथ सरकार को कोई राय दी है? तोजबाव में उन्होंने कहा किअभी तक तो ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन जब उनसे पूछा जाएगा तो वे अपनी राय जरूर देंगे।
अमेजन पर केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर सिंधिया ने कहा कि अगर ऐसा माहौल बनाया जाएगा तो निवेश करने कौन आएगा। आज निवेश करने के लिए कई देश उद्योगपतियों के लिए लाल कारपेट बिछाए हुए हैं। अगर मंत्री ही ऐसी बातें कहेंगे तो कौन हमारे यहां निवेश करने आएगा।
भोपाल दौरे से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मीतेज हो गईं।
सिंधिया केराज्यसभा में जाने की अटकलें
समर्थकों द्वारा सिंधिया को काफी समय से प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने अभी ये मामला लटका रखा है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मई में खाली हो रही प्रदेश कोटे की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। दो सीटे कांग्रेस के खाते में जाना तय है। इसमें से एक सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा में भेज महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Manthan News Just another WordPress site