*3 हजार लोगों तक भोजन और राशन की पहुँचाई मदद*
शिवपुरी:- आपदा की इस घड़ी में मानव सेवा ही माधव सेवा के संकल्प भाव के साथ जिले के जरूरतमंद लोगों तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोजन के पैकेट, राशन की थैली पहुंचाने का काम प्रशासनिक नियमों के दायरे में रहकर कर रहे हैं आज यह 3000 लोगों तक यह मदद पहुंचाई गयी है जिसमे 2600 भोजन के पैकेट व 400 सूखे राशन के पैकेट है जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं मंडल अध्यक्ष को प्राप्त हो रही सूचनाओं के आधार पर प्रतिदिन भोजन और राशन की व्यवस्था लेकर कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक लगातार पहुंच रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हर संभव मदद के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं भाजपा मोदी कम्युनिटी किचन में जरूरतमंदों के सहायतार्थ आवश्यक सामग्री का एकत्रीकरण सहयोगी दानदाताओं द्वारा किया गया है सामुहिक रसोई के माध्यम से भोजन तैयार कर वितरण की व्यवस्था की गई है। कार्यकर्ता लगातार सूखे राशन के पैकेट तैयार कर क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं कार्यकर्ताओं ने इसे मोदी पैकेट का नाम दिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के बैराड़, नगर शिवपुरी, खनियाधाना ,करैरा एवं कोलारस में मोदी कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन एवं सूखे राशन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं जिनको शहर में अन्य जगह से रुके हुए मजदूर, गेहूं काटने वाले कई जगह घूम कर अपना जीवन यापन करने वाले लोहपीटा समाज एवं बाहर से आ रहे मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों को यह भोजन के पैकेट और सूखे राशन को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंगन के माध्यम से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए वितरित कर रहे हैं
लॉक डाउन के बाद लगातार बड़ी संख्या में नागरिक जिले के के ग्रामों में पहुंच रहे हैं लगातार मिल रही सूचनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पैदल आ रहे नागरिकों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें वाहनों से गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए जिला एवं प्रदेश से आने वाले मजदूरों एवं अन्य लोगों के लिए लगातार जिले की सीमा क्षेत्र में भोजन व्यवस्था की जा रही है भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम निरंतर मंडल के कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए हुए हैं प्रदेश भाजपा के मार्गदर्शन में पूरे संकल्प और सेवा भाव के साथ भाजपा कार्यकर्ता इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंद गरीबों के सहायता के लिए निरंतर कार्य करते हुये शासन द्वारा जारी आदेशों के पालन हेतु आम जनता से आग्रह भी कर रहे हैं।
Manthan News Just another WordPress site