गुना। विशेष न्यायाधीश गुना ने आरोपी अनीश की अपहरण कर बुरा काम करने के अपराध में जमानत निरस्त की।
विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि 25 .06.2020 की रात को पीड़िता के कहीं चले जाने की रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना राधौगढ़़ में उपस्थित होकर दर्ज करवाई । जिसमें उसने अनीश नाम के व्यक्ति पर अभियोक्त्री अपहरण कर ले जाने का संदेह होने की रिपोर्ट लेख कराई।संभावित आरोपी अनीश निवासी राधौगढ़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं अभियोक्त्री के बयान के आधार पर थाना राधौगढ़ के द्वारा अपराध क्रमांक 322/20 अंतर्गत धारा 363,376, भा द वि एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया एवं आरोपी द्वारा जमानत आवेदन न्यायालय में पेश किया गया अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने आरोपी के जमानत आवेदन को निरस्त किया।
Manthan News Just another WordPress site