Breaking News

संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍त्‍म शर्मा ने जिला सीहोर में नवीन जिला अभियोजन कार्यालय का किया उद्घाटन

इस अवसर पर विधायक सुरेश राय , एस.पी., जिला वन अधिकारी, सी.एस.पी. सीहोर तथा अभियोजन संघ के अध्‍यक्ष रहे मौजूद

जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक 19.09.2020 को जिला सीहोर के नवीन जिला अभियोजन कार्यालय का उद्घाटन समारोह अयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि श्री पुरूषोत्तम शर्मा पुलिस महानिदेशक / संचालक लोक अभियोजन म0प्र0 के कर कमलो द्वारा नवीन भवन, ई-लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल एवं विटनेस हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेश / संचालक लोक अभियोजन म.प्र . ने नवीन भवन का उद्घघाटन करते हुए जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री निर्मला सिंह चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि म.प्र. अभियोजन को अपनी महिला डीपीओ पर गर्व है कि उन्‍होनें अपने कुशल नेतृत्‍व और अथक प्रयासो से सीहोर में एक मॉडल के रूप में अभियोजन कार्यालय स्‍थापित किया है।
माननीय संचालक महोदय श्री पुरूषोत्तसम शर्मा द्वारा जिला सीहोर के अभियोजन अधिकारियो की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि म.प्र. के समस्त अभियोजन कर्यालयों हेतु सीहोर के मॉडल को स्‍थापित करने का प्रयास किया जायेगा तथा साथ ही उन्‍होने म.प्र. के समस्त डीडीपी/डीपीओ को सीहोर अभियोजन की तरह स्थानीय प्रशासन से आपसी समन्वय स्‍थापित कर पद की गरिमा को बनाये रखने हेतु उचित बैठक व्यवस्था बनाने हेतु प्रयासत रहने का आह्वान किया एवं साथ ही श्री शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान बचाव हेतु अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा नित्य योग और व्‍यायाम करने पर जोर दिया। श्री शर्मा के द्वारा माननीय विधायक महोदय एवं जिला सीहोर के स्थानीय प्रशासन जिला कलेक्टर एवं एडिशनल कलेक्टर, डीएफओ सीहोर का अभियोजन की यथासंभव सहायता हेतु आभार व्‍यक्‍त किया।
इस अवसर पर उपस्थित माननयी विधायक श्री सुरेश राय एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चौहान महोदय द्वारा सीहोर अभियोजन के अभूतपूर्व कार्य की प्रशांसा करते हुए कहा कि न्‍याय व्‍यवस्‍था अभियोजन सबसे महत्‍वपूर्ण कडी के रूप में स्‍थापित है सशक्‍त अभियोजन से ही अपराध मुक्‍त समाज की की कल्‍पना की जा सकती है। हम सभी भविष्‍य में अभियोजन हेतु यथा सम्‍भव सहायकता प्रदान करने लिये तत्‍पर रहेगें। विधायक महोदय ने जिले में कानून व न्याय व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु सीहोर पुलिस एवं अभियोजन की प्रशंसा की और आगामी भविष्य में कानून व्यवस्‍था को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु शुभाशीष प्रदान किया।
उद्घाटन समारोह सुश्री निर्मला सिंह चौधरी, डीपीओ सीहोर की अधयक्षता में सम्पनन हुआ। माननीय विधायक श्री सुदेश राय, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव, जिला वन अधिकारी जिला सीहोर, सी. एस. पी. जिला सीहोर, अभियोजन संघ के अध्य्क्ष श्री जे. एस. तोमर, डीपीओ खंडवा उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थि‍त रहे तथा इस पावन अवसर पर समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण जिला सीहोर उपस्थित रहे।
क्रार्यक्रम के अंत में सुश्री निर्मला सिंह चौधरी, डीपीओ सीहोर द्वारा सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया गया था माननीय संचालक श्री शर्मा को उनके द्वारा अभियोजन विभाग को उतरोत्‍तर नई दिशा प्रदान करने तथा समस्‍त अधिकारियो एवं कर्मचारियो को एक परिवार के रूप में सहयोग प्रदान करने के लिये सादर धन्‍यवाद दिया।
जिला सीहोर में नवीन अभियोजन कार्यालय निर्मित होने तथा उद्घाटन किये जाने के अवसर पर जिला भोपाल के उपसंचालक श्री के.के. सक्‍सेना, डीपीओ श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय, अति. डीपीओ श्री राजेन्‍द्र सिंह भदौरिया , श्री टी.पी. गौतम , जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी समेत सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो सीहोर अभियोजन परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

 

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …