Breaking News

कवि इंजी. सोनू सीताराम धानुक”सोम” द्वारा लिखित कविता :- आखिर मेरी क्या गलती

आखिर मेरी क्या गलती :- भ्रूण एक आवाज…

प्यार तुम्हारा दो जिस्मो का एहसास तुम्हारा,,
ऐसे ना मारो मै संसार तुम्हारा,,

अंश वंश हूं तुम्हारा,,
ऐसे ना धिक्कार करो हमारा,,

क्यों बनाया मुझे मनोरंजन की शाख?,,
क्या कर दोगे मुझे कोख में ही राख?,,

मां तेरा कोमल हृदय कैसे पत्थर हो गया,,
अभी गर्भ में ही था वध कैसे हो गया?,,

ये दो जिस्मो की नादानी,,
क्या यही मेरी क्रूरता भरी कहानी,,

अगर तुम्हारे मा बाप ने ये भ्रूण हत्या की होती,,
तो आज मैने ये बात ना उठाई होती,,

अगर तुम्हारी जवानी ना जलती,,
शायद मेरी ना होती गलती,,
ना मुझे आज ये बात खलती,,

©® इंजी. सोनू सीताराम धानुक”सोम”

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …