अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कु. शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी ने बताया कि समाज में सभी प्रकार के नशे का सेवन एक बुराई है। हम सबको सामूहिक रूप से नशे के विरुद्ध संघर्ष करना है तथा स्वयं एवं अपने परिवार के सभी व्यक्तियों को सभी प्रकार के नशे से बचाना है।सभी महिलाएं यदि यह संकल्प ले लें कि हम अपने परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार के नशे की गिरफ्त में नहीं आने देंगे तो वह दिन दूर नहीं जब सभी व्यक्ति नशे से मुक्त हो जाएंगे।सभी प्रकार की समस्याओं में नशे की समस्या प्रमुख रहती है। गरीबी,भुखमरी,बेकारी,बढ़ते अपराध इन सभी में कहीं ना कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नशे की आदत सामने आती है।इस महिला जागरूकता कार्यक्रम में कु. शिवानी राठौर के साथ,लक्ष्मी शाक्य, रानी जाटव, राजेश जाटव अशोक शाक्य, शशि राठौर राजकुमारी जाटव , रामेत जाटव अन्य महिला कार्यकर्ता एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Manthan News Just another WordPress site