4 बीएलओ को प्रशंसा एवं 19 को नोटिस जारी
शिवपुरी, 18 अगस्त 2022/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में विधानसभा स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण तहसील करैरा सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाताओं के आधार लिंक का कार्य अतिमहत्वपूर्ण है। निर्धारित समय सीमा में मतदाताओं के आधार लिंक का कार्य पूर्ण किया जाए। जो बीएलओ द्वारा आधार लिंक प्रगति शून्य है उनके विरूद्ध नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए।
संभाग स्तरीय मास्टर ट्रेनर नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जैन, आनंद जैन एवं प्रोग्रामर योगेश कुशवाह द्वारा अनुविभाग करेरा के समस्त बीएलओ को 16 से 18 अगस्त तक दो पारियों में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदाताओं को वोटर कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के तरीका एवं फायदे बताये गये। सभी मतदाताओं से अपील भी की गई कि जल्द से जल्द सभी अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा ले। इसके लिए ऑफलाइन, ऑनलाइन दोनों प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं। सभी मतदाता अपने स्थानीय बीएलओ के पास जाकर आधार कार्ड लिंक करवा सकते हैं।
मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ को बताया गया कि आधार लिंक हेतु फार्म 6 ख, नए लोगों को नाम जोड़ने प्रारूप 6, नाम हटाने हेतु फार्म 7 एवं स्थानांतरण आदि के लिए फॉर्म 8 गरुड़ ऐप से भरें और यह भी बताया कि अब परिचय पत्र नए तरीके से बनकर आ रहे हैं। जो होलोग्राम युक्त स्पष्ट फोटो वाला परिचय पत्र रहेगा। दोबारा परिचय पत्र बनाने के लिए पुराना परिचय पत्र जमा करना पड़ेगा तथा खो जाने पर एफआईआर थाने में कटवाना पड़ेगी। तभी दूसरा परिचय पत्र जारी हो सकेगा। इसलिए सभी मतदाता अपने-अपने परिचय पत्र को सुरक्षित करके ही रखें।
इस दौरान ज्यादा प्रोग्रेस करने वाले पांच बीएलओ के कार्य को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा आयोजित वीसी में सराहा गया। जिनमें मतदान केंद्र क्रमांक 58 अशोक करारे, 232 आनंद जैन, 197 संजेश जैन, 204 लंगूरी बादाम सिंह कुशवाह, 120 हरनाथ मौर्य तथा न्यूनतम प्रोग्रेस वाले 19 बीएलओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगे जाने की कार्यवाही की है। उनके नाम मतदान केंद्र क्रमांक 2 राम कुमार शर्मा, मतदान केंद्र क्रमांक 4 भगवान सिंह कुशवाहा, 7 बृजेश राठौर, 8 धनीराम कुशवाह, 12 सुरेश कोली, 13 जगदीश सिंह रावत, 20 रमेश परिहार, 27 राकेश भार्गव, 37 प्रेम सिंह कुशवाह, 57 राजेश कारोटिया, 130 अमित तिवारी, 132 सुदामा रावत, 144 श्याम सिंह कुसमरिया, 147 नारायणदास मौर्य, 149 राकेश आर्य, 199 राजेंद्र शर्मा, 230 भानु भार्गव, 217 हरिवंश दुबे, 220 भवदीप दुबे हैं।
Manthan News Just another WordPress site