Breaking News

माह की पहली तारीख को रविवार होने की स्थिति में माह के अंतिम 02 कार्य दिवसों में मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा

Published by Akshay purohit 

September 26, 2023 at 05:56 pm
शिवपुरी, 26 सितंबर 2023/ 
राज्य शासन की मंशानुसार राज्य के शासकीय सेवकों को मासिक वेतन का भुगतान आगामी माह की पहली तारीख को किया जाना है। माह की पहली तारीख को रविवार होने की स्थिति में माह के अंतिम 02 कार्य दिवसों में मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।
मध्यप्रदेश कोषालय संहिता के प्रावधानानुसार माह की पहली तारीख को रविवार या सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में माह के अंतिम 02 कार्य दिवसों में मासिक वेतन का भुगतान किया जाना है। उक्त वेतन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु आपके अधीन कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों के माह सितंबर 2023 के वेतन देयक जिला कोषालय में प्रस्तुत करना सुनिश्रित करें ताकि समय-सीमा में भुगतान किया जाना संभव हो सके। ऐसे शासकीय सेवक जिनका किसी कारणवश वेतन रोका गया है उनको छोड़कर सभी शासकीय सेवकों के वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …