Published by: Akshay purohit
November 01, 2023
शिवपुरी, विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 अंतर्गत महिला मतदान कार्मिकों का ईव्हीएम दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण 4 नवम्बर को दो पालियों में संबंधित विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण उमराव सिंह मरावी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रशिक्षण व्यवस्था के संपूर्ण प्रभारी रिटर्निंग ऑफिसर तथा उपस्थिति प्रभारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहेंगे। उक्त प्रशिक्षण में प्रथम पाली प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।