Breaking News

शिवपुरी में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा मकान की लाइट सही करने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था युवाक,

Published by: Akshay purohit

November 02, 2023

शिवपुरी – शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सांचाइल्स स्कूल के पास मकान की लाइट सही करने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटनाक्रम की जानकारी के रोदा निवासी सुखदेव जाटव फूल सिंह जाटव अमर सिंह जाटव ट्रांसफार्मर पर सांचाइल्स स्कूल के सामने ट्रांसफार्मर की लाइट सही कर रहे थे इसी दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से सुखदेव जाटव बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

फूल सिंह जाटव ने बताया कि स्कूल के सामने बनी कॉलोनी के निवासी अर्जुन पंडित ने लाइट सही करने के लिए बुलाया था और उन्होंने कहा था कि विद्युत मंडल से उन्होंने लाइट की परमिशन ले ली है। इसके बावजूद अचानक से ट्रांसफार्मर की हाई टेंशन लाइन में करंट आ गया और युवक उसकी चपेट में आ गया। उसे उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …