Breaking News

MP CM Live Updates: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में बनी सहमति

    • 05:05 PM,Dec 11 2023

      जानिए कौन हैं मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव

      डॉ. मोहन यादव ने अपनी राजनीतिक पारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिये 1984 में शुरू की। उन्हें उज्जैन के नगर मंत्री का दायित्व दिया गया। 1986 में उन्हें एबीवीपी के विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। वह जल्द ही एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री बने। वह आरएसएस के स्टूडेंट विंग के राष्ट्रीय मंत्री भी बने। इसके अलावा मोहन यादव आरएसएस के सह खंड कार्यवाह और नगर कार्यवाह भी रहे। 1997 में वह छात्र राजनीति से बीजेपी युवा मोर्चा में कदम रखा। 2003 में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्होंने तरक्की की। उन्हें उज्जैन विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी बनाया गया। शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें 2011 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष भी बनाया। 2013 में विधायक बनने के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी बनी। 2020 में जब दोबारा शिवराज सिंह की सरकार बनी तो उन्हें उच्च शिक्षा मंत्री भी बनाया।
    • 04:57 PM,Dec 11 2023

      MP New CM Live: मीटिंग में पीछे बैठे रहे मोहन यादव, शिवराज से लिया आशीर्वाद

      विधायक दल की बैठक के बाद जब मोहन यादव के नाम का ऐलान हुआ तो सभी चौंक गए। इस दौरान मोहन यादव जीते हुए विधायकों के बीच में बैठे रहे। सीएम चुने जाने के बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का आशीर्वाद भी लिया।
    • 04:52 PM,Dec 11 2023

      MP Cm News Live: दो डिप्टी सीएम एक दलित, दूसरा ब्राह्मण नरेंद्र तोमर होंगे विधानसभा अध्यक्ष

      सीएम मोहन यादव के दो डिप्टी सीएम होंगे। जगबीर देवड़ा और राजेश शुक्ला डिप्टी सीएम चुने गए हैं। नरेंद्र तोमर होंगे विधानसभा अध्यक्ष ।ओबीसी सीएम के साथ दलित और ब्राह्मण का समीकरण बनाया गया है। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालेंगे
    • 04:47 PM,Dec 11 2023

      MP Cm News: आरएसएस के करीबी डॉ. मोहन यादव को मिला एमपी का ताज

      उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक के करीबी हैं। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान के 16 साल के शासन के बाद मध्यप्रदेश को नया चेहरा मिल गया है। बीजेपी ने ओबीसी चेहरे के तौर पर मोहन यादव को आगे किया है। 1965 में पैदा हुए डॉ. मोहन यादव को चुन लिया गया है
    • 04:43 PM,Dec 11 2023

      MP New Cm: बीजेपी ने मध्यप्रदेश ने चौंकाया, मोहन यादव होंगे नए सीएम

      बीजेपी ने उत्तर दक्षिण के विधायक मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया सीएम चुन लिया है। बीजेपी नेतृत्व का यह फैसला चौंकाने वाला है। वह शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।
  • MP CM LIVE: पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने अपना भाषण शुरू किया, एक सीएम दो डिप्टी सीएम का फार्मूला

    बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा के भाषण के बाद पर्यवेक्षक मनोहर लाल ने विधायक दल को संबोधित करना शुरू कर दिया है। अगले कुछ क्षण में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। छत्तीसगढ़ के तर्ज पर एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाने का फार्मूला लेकर आए हैं पर्यवेक्षक।
  • 04:34 PM,Dec 11 2023

    MP New CM News: बीजेपी ऑफिस में नए सीएम पर मंथन, बाहर समर्थकों की नारेबाजी

    कुछ ही देर में नए सीएम का ऐलान होने वाला है। बीडी शर्मा के संबोधन के बाद नाम की घोषणा होगी। भोपाल के भाजपा कार्यालय के बाहर सभी बड़े नेता के समर्थक मौजूद हैं। वहां शिवराज सिंह, प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …