अशोकनगर।Published by: Akshay purohit
Dec 26, 2023
वीर बाल दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव
26 दिसंबर को सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के साहिब जादों के बलिदान दिवस की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष की गई घोषणा के फल स्वरुप ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पवारगढ़ स्थित गुरुद्वारा साहिब में किया गया.

जहां पर सर्वप्रथम सांसद डॉक्टर पी यादव ने माथा टेककर बलिदानी गुरु पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उसके बाद उद्गार व्यक्त करते हुए सांसद डॉ केपी यादव ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का ऋण भारतवर्ष कभी नहीं उतर सकता गुरु जी ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अपने पूरे परिवार को राष्ट्र धर्म पर कुर्बान कर दिया।हमें बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीने और मरने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी,चंदेरी विधायक जगन्नाथ रघुवंशी वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला प्रभारी मलकित सिंह संधू,पूर्व विधायक जजपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी,सनत शर्मा सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य धर्माबलम्बी उपस्थित रहे।
Manthan News Just another WordPress site