काग्रेंस नेता शिवांश जैमिनी के साथ हुआ भीषण सड़क हादसा।
पोहरी
कल शिवपुरी से पोहरी जाते समय पोहरी विधानसभा के काग्रेंस नेता शिवांश जैमिनी की कार का अचानक ऐक्सीडेंट हो गया। जिसमें शिवांश जैमिन को काफी चोटें आई है। जानकारी के अनुसार शिंवाश जैमिनि शाम करीब 6 बजे शिवपुरी से पोहरी अपने घर के लिए निकले थे। तभी रास्ते में जाते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई एंव गहरे गड्ढे में जा गिरी गनीमत रही की वहॉ से निकल रहे राहगीरों ने उसे देख लिया और तुरंत शिंवाश को गाडी से निकाला एंव तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया अब उनकी हालत में सुधार है।