Breaking News

मध्य प्रदेश छात्राओं के लिए ₹500 की प्रोत्साहन राशि योजना का पंजीकरण शुरू

Jan 8, 2025 at 03:27

मध्य प्रदेश छात्राओं के लिए ₹500 की प्रोत्साहन राशि योजना का पंजीकरण शुरू

 

मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए ‘प्रतिभा किरण’ और ‘गांव की बेटी’ योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये योजनाएं उन छात्राओं को 10 महीने तक हर महीने ₹500 देने का प्रावधान करती हैं। छात्राएं इन दोनों में से किसी एक योजना के लिए पंजीकरण करा सकती हैं, और यह प्रक्रिया फरवरी तक जारी रहेगी।

 

**पंजीकरण की प्रक्रिया**

 

छात्राएं पूर्व पंजीकरण को नवीनीकरण करने या नए पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगी। वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है, और जो छात्राएं पहले से पंजीकृत हैं, वे नवीकरण करा सकती हैं।

 

**योजनाओं का लाभ**

 

‘गांव की बेटी’ योजना का लाभ केवल ग्रामीण छात्राओं को मिलेगा, जिन्हें ग्रामीण निवासी होना आवश्यक है। इसके लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ-साथ छात्रा का गरीबी रेखा के नीचे होना अनिवार्य है।

वहीं, ‘प्रतिभा किरण’ योजना के तहत शहरी क्षेत्र की छात्राओं को भी 12वीं में 60 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है। ये छात्राएं भी 10 महीने तक ₹500 प्रति माह प्राप्त करने की पात्रता रखती हैं।

 

दोनों योजनाओं के लाभार्थी छात्राएं प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज में प्रवेश ले सकती हैं। यह कदम छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …