Breaking News

शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम

Jan 8, 2025 at 08:27

शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम

शिवपुरी। संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 जनवरी की रात ग्वालियर से शिवपुरी के लिए यात्रा आरंभ की। ग्वालियर में पहुंचने पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के विकास की गति बढ़ने का उल्लेख किया। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ भी दी।

सिंधिया रात्रि 8:30 बजे शिवपुरी पहुँचेंगे, जहां वे विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रात को उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम बॉम्बे कोठी में है।

 

**माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी का उद्घाटन**

 

9 जनवरी को सुबह वे माधव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर टाइगर सफारी वाहनों का उद्घाटन करेंगे। इस घोषणा के साथ ही स्थानीय पर्यटकों को दो जीपों की सौगात दी जाएगी, जिनके माध्यम से पर्यटक उचित शुल्क अदा कर टाइगर सफारी का अनुभव ले सकेंगे।

 

**कार्यकर्ता सम्मेलन और महिला सम्मेलन**

 

इसके बाद, सिंधिया दोपहर 11:15 बजे नक्षत्र गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे बदरवास में महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुडाडोंगर जाएंगे, जहां वे परिधान प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे।

 

दोपहर 3:30 बजे वे बांसखेड़ा पहुंचेंगे और शाम 4:15 बजे खरेह, कोलारस में एक क्रिकेट मैच समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। अंत में, शाम 6 बजे से पिछोर छत्रसाल स्टेडियम में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, इसके उपरांत वे चंदेरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

सिंधिया के साथ इस सभी कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर भी रहेंगे।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …