बूथ जिताओ, नौकरी पाओ के बयान पर मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज
जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से एसडीएम टीटी नगर संजय श्रीवास्तव ने मंत्री को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया था। जवाब से संतुष्ट न होने पर उनके खिलाफ अचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज होने का ये दूसरा मामला है। इससे पहले भाजपा पर एक केस दर्ज हो चुका है।
दरअसल, पिछले मंगलवार को सेकंड स्टॉप स्थित नर्मदेय भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिण पश्चिम विधान सभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी। यहां पर मंत्री शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ जिताओ, नौकरी पाओ का नारा दिया। इसे और विस्तार से बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 22 लाख नौकरियां देने का वादा किया है।
कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबको नौकरियां मिलेंगी। इस संबंध में वीडियो बनाकर इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सहित सी-विजिल एप में भी की गई थी। जांच और वीडियो फुटेज देखने के बाद पुष्टि होने पर पीसी शर्मा को नोटिस भेजा गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले में भोपाल कलेक्टर से जानकारी मांगी थी। इसके बाद ही एफआईआर दर्ज की गई है।