मन्थन न्यूज़ भोपाल। नर्मदा सेवा यात्रा के लिए गठित 700 समितियां अब नशामुक्ति के लिए अभियान चलाएंगी। अभियान नर्मदा तट से लगे 16 जिलों में चलेगा। इसमें समितियां जन-जागरण कार्यक्रम चलाने के साथ भजन और चौपाल बैठकें भी करेंगी। साथ ही जहां जरूरत होगी, वहां नशामुक्ति केंद्र भी खोले जाएंगे। मुख्य सचिव बीपी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
शराबबंदी से पहले नशामुक्ति को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक न्याय विभाग इसके लिए रणनीति तैयार करेगा।
नर्मदा तट से लगे 16 जिलों में अभियान चलेगा। इसका संचालन जन अभियान परिषद द्वारा नमामि देवी नर्मदे के तहत गठित 700 समितियां करेंगी। इसमें नशामुक्ति को लेकर जनजागरण कार्यक्रम जैसे-नाटक, भजन, चौपाल बैठक सहित अन्य गतिविधियां होंगी।
स्वास्थ्य विभाग जरूरत के हिसाब से नशामुक्ति केंद्र बनाएगा। स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभाग भी इसमें अपना योगदान देंगे। बैठक में मुख्य सचिव ने सामाजिक न्याय विभाग को एक बार फिर आपस में कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह केके सिंह, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, सामाजिक न्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Manthan News Just another WordPress site