Breaking News

MP में जीएसटी बिल पास, नर्मदा को जीवित इकाई मानने का संकल्प पारित

मध्यप्रदेश विधानसभा में गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल सर्वसम्मति से पास हो गया।
भोपाल। राज्य के गुड्स एंड सर्विस टैक्स कानून को लेकर विधानसभा की बैठक बुधवार सुबह शुरू हुई। इस दौरान पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह बघेल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्रवाई दस मिनट के लिए स्थगित की गई। इस दौरान वाणिज्यकर विभाग की ओर से जीएसटी विधेयक सदन में रखा गया। बिल पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से इसे पास कर दिया गया। इसे मध्यप्रदेश का जीएसटी कहा जाएगा। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि जीएसटी से महंगाई कम होगी।
विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक हेमंत कटारे और शिवनारायण सिंह ने शपथ ली। नर्मदा नदी को जीवित इकाई का दर्जा देने का प्रस्ताव भी विधानसभा में रखा जाना। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने नदी में अवैध खनन का मामला उठाया। बहस के बाद नर्मदा को जीवित इकाई मानने का संकल्प पारित हो गया। नर्मदा को जीवित इकाई का दर्जा देने के लिए बाबूलाल गौर ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा कदम हैं। गंगा नदी में प्रदूषण बढ़ गया है, जबकि नर्मदा नदी अब भी स्वच्छ है। नर्मदा संरक्षण के लिए यह अच्छा अभियान है।मध्यप्रदेश विधानसभा में माल और सेवा कर विधेयक (जीएसटी) पारित कर दिया गया. मध्यप्रदेश इसे मंजूर करने वाला चौथा राज्य बन गया है.
विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री जयंत मलैया ने मध्यप्रदेश माल और सेवा कर विधेयक, 2017 पेश किया और चर्चा के बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि जीएसटी से महंगाई कम होगी.

विधानसभा में लोकसभा द्वारा वस्तु एवं सेवाकर विधेयक को पारित करने के लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलाई गई.

बैठक में लोकसभा द्वारा पारित विधेयक की प्रति सदन में रखी गई. विधेयक में अनेक कंडिकाओं सहित अध्यायों में जीएसटी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …