Breaking News

भविष्य निधि में अब ऑनलाइन क्लेम शुरू करने की तैयारी

pf 2017430 23170 30 04 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल –कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अब क्लेम एवं एडवांस के मामले ऑनलाइन स्वीकार करने की तैयारी कर रहा है। सरकार इस संबंध में जल्दी ही औपचारिक एलान करेगी। ऐसे कर्मचारी जिनके पीएफ एकाउंट ‘आधार” से लिंक हो चुके हैं उन्हें अब घर बैठे ही अपनी राशि मिल जाएगी।

विभागीय सूत्रों का दावा है कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद पीएफ एकाउंट से कर्मचारी को अपना पैसा निकालना और भी आसान हो जाएगा। ईपीएफओ प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में यह सुविधा शुरू कर रहा है।
ऑनलाइन क्लेम, तैयारी 
विभाग में अभी पीएफ एकाउंट को ट्रांसफर कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। लेकिन अब बच्चों की उच्च शिक्षा, मकान बनवाने-खरीदने, बीमारी एवं शादी आदि के लिए अपने खाते से राशि निकालने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सरकार इस संबंध में जल्दी ही घोषणा करने की योजना बना रही है।
नहीं लगाने होंगे चक्कर
ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने के बाद कर्मचारी को न तो कोई आवेदन फार्म भरना पड़ेगा और न ही ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे अथवा किसी इंटरनेट कैफे-कियोस्क सेंटर से जैसे ही ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद वह विभाग के संबंधित क्लर्क के कम्प्यूटर पर डिस्पले होने लगेगा।
ब्योरे में गलती न हो…
इस व्यवस्था में सबसे ज्यादा जोर इस बात पर दिया जा रहा है कि कर्मचारी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, यूएएन नंबर, आधार एवं बैंक एकाउंट का ब्योरा पूरी तरह दुरुस्त हो। किसी भी प्रकार की ‘डॉटा इरर” न होने पर ऑनलाइन क्लेम खाते में जमा हो जाएगा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …