पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –कुलभूषणजाधव की फांसी की सजा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान का अड़ियल रुख देखते हुए भारत ने उसकी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) के साथ होने वाली वार्ता रद्द कर दी है। भारत ने साफ कह दिया है कि ऐसे माहौल में वार्ता नहीं हो सकती है। भारतीय तटरक्षक बल और एमएसए के बीच सोमवार से दिल्ली में वार्ता होनी थी। मछुआरा, खोज और बचाव अभियानों जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए एमएसए का प्रतिनिधिमंडल रविवार को आना था। तटरक्षक बल के सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने 16 से 19 अप्रैल के इस दौरे को मंजूरी नहीं दी। सोमवार से होनी थी वार्ता, रक्षा मंत्रालय ने पाक प्रतिनिधिमंडल को नहीं दी मंजूरी
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पीओके पुलिस ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के तीन संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार किए हैं। इन पर एक थाने में ब्लास्ट करने साथ ही कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस ने इन्हें रवालाकोट में नकाब पहनाकर मीडिया के सामने पेश किया। रावलकोट के डीआईजी सज्जाद हुसैन के अनुसार पीओके के यह तीनों निवासी भारतीय सेना के मेजर रंजीत और मेजर सुल्तान के संपर्क में थे।
Manthan News Just another WordPress site