पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी –/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में आज जिला शिवपुरी एवं तहसील स्तरों पर नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें गठित की गई 25 खण्डपीठों द्वारा 3 हजार 994 प्रकरणों में से कुल 363 प्रकरणों का निराकरण कर 1 करोड़ 8 लाख 6 हजार 579 रूपए की सेटलमेंट की राशि बसूली की कार्यवाही की और 888 लोगों को लाभान्वित किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा मरीजों की आंखो का उपचार किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा भी केम्प लगाकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण की कार्यवाही की गई। इस मौके पर न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं संबंधित पक्षकारगण आदि उपस्थित थे।