Breaking News

योगी राज : बदलेंगे बदहाल गीता प्रेस के दिन !

Untitled design (2)

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ गोरखपुर-गोरखपुर की सबसे बड़ी पहचान हैं गीता प्रेस जो दुनिया भर में सबसे सस्ता धार्मिक साहित्य मुहैया कराने के लिए मशहूर है. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या आदित्यनाथ के राज में गीता प्रेस के दिन सुधरेंगे.

बता दें, कि 95 साल के इतिहास में गीता प्रेस धर्म, संस्कृति और आध्यात्म से जुड़ी 63 करोड़ किताब छाप चुकी हैं. वहीं गीता प्रेस में साल 2015 में गीता प्रेस में हड़ताल हुई और बंद होने की अफवाह फैल गई.  मंथन न्यूज़ से  खास बातचीत में गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि तिवारी ने बताया कि हाल ही में जर्मनी से 11 करोड़ की कीमत से आधुनिक प्रिंटिंग मशीन लगाई गई है.
उन्होंने कहा कि चंदे के नाम पर कोई भी व्यक्ति गीत प्रेस के नाम को बदनाम ना करे. क्योकि गीता प्रेस प्रबंधन कभी भी किसी से कोई चंदा नहीं लेता है. वहीं लाल मणि ने दावा किया कि योगी जी एक सासंद के रुप में गोरखपुर का काफी विकास किया है. अब वो सीएम हैं,  प्रदेश के साथ-साथ गीता प्रेस के विकास का आशीर्वाद उनको मिलता रहेगा.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …