Breaking News

प्रमोशन में आरक्षण मामले की सुनवाई फिलहाल दो हफ्ते के लिए टली

supremecourt 23 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल –प्रमोशन में आरक्षण से जुड़े मध्य प्रदेश के चर्चित मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में गुरूवार को भी नहीं हो सकी। यह स्थिति तब रही है,जब कोर्ट में लगातार दो दिनों से यह केस लगातर लिस्टेड हो रहा है।

इस मामले से जुड़े अधिवक्ताओं की मानें तो जिस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है, वहां पहले से ही एक केस की सुनवाई चल रही है, जिसके खत्म होने के बाद ही कोर्ट इस मामले को सुनेगा।
इस बीच गुरुवार को भी मामले की सुनवाई की उम्मीद में दोनो पक्षों के अधिवक्ता पूरे समय कोर्ट रुम के बाहर जमा रहे, लेकिन मामला सुनवाई में नहीं आया। जिसके बाद अब इस केस के दो हफ्ते बाद ही लिस्टेड होने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश शासन की ओर से विशेष अधिवक्ता मनोज गोरकेला के मुताबिक कोर्ट में गुरूवार को केस लिस्टेड था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब केस की सुनवाई करीब दो हफ्ते बाद ही होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस मामले का निराकरण न होने से हजारों सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन डीपीसी होने के बाद भी अटका हुआ है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …