Breaking News

सीएम ने खरगोन में दी शराब के ठेकेदारों को चेतावनी

मंथन न्यूज़ खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नमामि नर्मदा देवी सेवा यात्रा राजनैतिक यात्रा नहीं है।नवाड़ातोड़ी में सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
cm 2017212 172015 12 02 2017उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन , श्री श्री रविशंकर सहित कई हस्तियों ने इस अभियान की प्रशंसा की है।
शिवराज ने कहा कि आगामी 1 मई से प्रदेश मे पाॅलिथिन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में धीरे-धीरे शराबबंदी का माहौल बनाएंगे। साथ ही शराब को लेकर कानून का प्रतिबंध भी सरकार लगायेगी। सीएम ने शराब ठेकेदारों को चेताया कि कहीं भी अवैध शराब का मामला आया तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …