मंथन न्यूज शिवपुरी -एसडीएम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे राज्यमंत्री, बच्चों की नींव है अभिभावक, समझें जिम्मेदारी
शिवपुरी। विद्यालय में शिक्षा के अतिरिक्त बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच होते है वार्षिकोत्सव, लेकिन ऐसे आयोजन में हिन्दी फिल्मों के नृत्य के अतिरिक्त यदि देश की संस्कृति, संस्कार और सुशिक्षित समाज की परिकल्पना से ओतप्रोत कार्यक्रम हो तो निश्चित रूप से वह प्रतिभा ना केवल अपने शहर और जिले का नाम रोशन करेगी वरन् उसमें संस्कारों का समावेश भी होगा, इसके अलावा अभिभावक बचें की नींव होते है और यदि नींव मजबूत होगी तो परिवार और समाज भी सुदृढ़ होगा इसलिए अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी समझे और स्कूल भेजने तक से ही अपनी जिम्मेदारी को पूरी ना समझें बल्कि उस पर ध्यान दें। अभिभावकों को इस जिम्मेदारी का एहसास कराया मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यंत्री) राघवेन्द्र गौतम ने जो स्थानीय एसडीएम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.एस.ठाकुर सांख्यिकी अधिकारी व आई.के.सक्सेना द्वारा की गई जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एड. एसपी कमल मौर्य, आरआई अरविंद सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, ओमी गुरू, डॉ.अजय खेमरिया पूर्व अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक, सागर सोनी सहित पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथिद्वयों का स्वागत विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अनीता सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान सरस्वती वंदना छात्रा रुचि धाकड़, अंकिता धाकड़, सोनम पाराशर और सीमा धाकड़ द्वारा एवं स्वागत गीत धन्य है यह धरा ये वतन छात्रा पूजा दुबे, प्रेरणा शर्मा, चंदा शर्मा, प्रगति रावत द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि स्वागत में हैप्पीडेज स्कूल प्राचार्य पद्मेश थपरियाल, एसपीएस स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर, गुरूनानक स्कूल संचालक महिपाल अरोरा, विवेकानन्द स्कूल से धीरज शर्मा, रन्गढ़ रेनवो स्कूल संचालक अशोक रन्गढ़ व ला.रविन्द्र गोयल, राजेन्द शिवहरे द्वारा भी माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार के अजयराज सक्सैना ने जबकि आभार प्रदर्शन डायरेक्टर अनीता सक्सेना द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्हे कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया है।
बॉक्स
फिल्मी गानों की प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा फिल्मी गानों पर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मधुवन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले…गाने पर स्वाक्तिक पराधकर, कृष्णा सिकरवार, मिलन शर्मा, वैशाली ओझा, गुनगुन शर्मा, साफिया बानो, चंचल चिड़ार, कार्तिक धाकड़, शीतल धाकड़ और ऋषभ शिवहरे ने आकर्षक प्रस्तुति दी, वहीं ढपली वाले ढपली बजा… पर सोम्या ओझा, निकिता कलावत, पलक शर्मा, सरस्वती यादव, वृन्दा रावत, बोले चूडिय़ां बोले कंगना…पर संस्कृति सेन, रोहित जाट, खुशी दीपक, रूपाली, खुशी, दीपाली, मोहित, रश्मि, भावना, संगीता और प्रिंस ने प्रस्तुत देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मैं नाचूं आज छम-छम… पर राधिका परमार, लक्ष्मी धाकड़, सिमरन राठौर, हर्षिता सोनी, संजना शर्मा, रानी रावत, जाग्रति शर्मा, दीवानी मस्तान… पर आफरीन बानो ने शानदार प्रस्तुति दी।
बॉक्स
नाटकों के माध्यम से किया जागरुक
वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न शीर्षकों पर नाट्य मंचन किया गया जिसमें पेरेंट्स मीटिंग के दौरान टीचर का अभिनय किशन यादव और स्टूडेंट का अभिनय सीमा, रुचि, रूबी, राधिका, करन, प्रशांत, अर्जुन एवं मयंक द्वारा किया गया जबकि पेरेंट्स की भूमिका रीतेश और राजकुमार ने निभाई। बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जिसमें मुख्य भूमिका हिमेश सक्सेना की रही जबकि आंटी के रूप में आरती, लड़कों के रूप में जितेन्द्र और वीरेन्द्र जबकि अन्य में कक्षा 6 के 10 बच्चों ने प्रार्थना की। नाटक के माध्यम से बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जिसमें श्रेया चौहान ने सा, राधिका ने संध्या बहू, रूबी ने सम्मान लड़का और आरती ने डॉक्टर बेटी की भूमिका निभाई। वहीं जैसी करनी वैसी वरनी जैसे शीर्षक पर नाट्य मंचन कर जागरुकता का संदेश दिया।
बॉक्स
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें अनंत ने ट्री, गुरप्रीत सिंह ने पंजाबी, राघव दुबे ने पेंट शर्ट, कलश नायक ने महात्मा गांधी, विकास रावत ने गुजराती ड्रेस, रजनी कुशवाह ने परी, सत्यम वर्मा ने पेंटशर्ट, नेहा वर्मा ने साडी, रौनक बघेल ने मराठी, मिलन शर्मा ने गुजराती, नीतेन्द्र कुशवाह ने मराठी, विकास कुशवाह ने टाइगर, अनिल जाटव ने भालू जबकि नैतिक राठौर ने भगत सिंह बनकर दर्शकों को अपनी आकर्षित किया।
Manthan News Just another WordPress site