मंथन न्यूज़ भोपाल -जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर गुरूवार को हुई फसल क्षति का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री डॉ मिश्र ने प्रभावित किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हर दुख-दर्द में उनके साथ है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने आज प्रशासनिक अधिकारियों को ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आवश्यक सहायता राशि दिलवाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अमले द्वारा प्रारंभिक सर्वे और किसानों को पूरी सहायता दिलवाने के संबंध में निर्देश दिए। जिला प्रशासन यह भी अध्ययन करेगा कि बीमा योजना से किसानों को पात्रता के अनुसार सहायता राशि जल्द से जल्द प्राप्त हो जाए। आज अधिकारियों के एक दल ने भी जिले के प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया के ग्राम सिकन्दरा, जोहरिया, पखारा, गोपालपुरा, काराहार, वनवास, कमरारी, विजयपुर, कटीली, हथलव, गणेशखेड़ा, नुनवाह और कारा ग्रामों में फसलों का निरीक्षण किया।
राज्य सरकार किसानों के हर दुख-दर्द में उनके साथ – मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site
