मंथन न्यूज़ शिवपुरी –  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के 20 जनवरी को जिले के  दौरा कार्यक्रम के संबंध में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या ने तैयारियों की समीक्षा कर नावली में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दायित्व भी निर्धारित किए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री कोरी, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, सहित जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
                मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 जवनवरी को नावली में 2 अरब से अधिक की लागत से निर्मित महुअर मध्यम सिंचाई परियोजना का लोकापर्ण करेंगे। इस परियोजना से 26 गांव को लाभ प्राप्त होगा। नौ हजार 900 हेक्टेयर क्षेत्र में रवी की फसलों की सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा। इसके साथ ही इस मध्यम परियोजना से करैरा नगर के लिए भी पेयजल हेतु पानी प्रदाय किया जाएगा। परियोजना के कारण जहां 26 गांव का जल स्तर बढ़ेगा वहीं परियोजना से प्रतिवर्ष 40 करोड़ का भी लाभ होगा। इस परियोजना के कारण जल स्तर ऊपर बढ़ने से 250 फीट पर ही हेण्डपंप एवं नलकूप खनन करने पर पानी प्राप्त हो सकेगा।
                प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की समीक्षा करें और ऐसा कोई भी प्रकरण लंबित न रहे कि जिसमें पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति लाभ से वंचित हो सके। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रो की समीक्षा करते हुए एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र की पंजी संधारित हो और यह भी सुनिश्चित करें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मुख्यालय पर उपस्थित रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अरोग्य केन्द्रो पर पर्याप्त जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध रहें।
                उन्होंने ग्रामीण आवासों की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत करैरा एवं पिछोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास निर्माण से संबंधित हितग्राहियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र दिए गए है। उनका परीक्षण कर नियमानुसार पात्र व्यक्ति का प्रकरण स्वीकृत करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध परिसंपत्तियो की भी पंजी संधारित की जाए। प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि विभिन्न पेंशन योजनाओं में पेंशन की राशि हितग्राहियों के हाथो में पहुंच जाए इस कार्य में रोजगार सहायको का सहयोग लिया जाए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए सहायक आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी उचित मूल्य की दुकानो पर नोटिस बोर्ड पर दुकानो से मिलने वाली सामग्री की दर, मात्रा एवं आवंटन की स्थिति भी प्रदर्शित की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पशु औषधालयों पर उनके खुलने एवं बंद होने का समय भी बोर्ड पर अंकित किया जाए। उस संस्था में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी का भी नाम लिखा जाए।
Manthan News Just another WordPress site
				
		