Breaking News

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिये 1500 करोड़ रुपये दिये जायेंगे

मंथन न्यूज़ भोपाल –मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीवेज के पानी को शुद्ध कर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जायेंगे। इसके लिये 1500 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि नर्मदा जयंती पर नर्मदा तट पर बसे 16 जिले में भजन मण्डलियों के बीच प्रतियोगिता होगी। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के संरक्षण के लिये सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। श्री चौहान आज होशंगाबाद जिले के सांगाखेड़ा खुर्द में ‘नमामि देवी नर्मदे”-सेवा यात्रा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ नर्मदा जीवनदायनी है। यह है तो खेत और जीवन है। नर्मदा बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी एवं बुढ़ापे की काशी है। यात्रा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर एक अदभुत आंदोलन चल रहा है जो पर्यावरण को बचाने और माँ नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करवाने के लिए किया जा रहा है। यह यात्रा विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन है जो जल-संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा पाप नाशनी है। नदी के दर्शन मात्र से ही मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहाँ-जहाँ लोगो ने मुझसे पानी माँगा मैंने माँ से कहा लोगों की प्यास बुझाओ और माँ नर्मदा वहाँ चल दी। यह नदी जीवन देने के साथ-साथ सिंचाई के लिए पानी और बिजली भी दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जमीन डूब क्षेत्र में आती है उस पर वृक्ष नहीं लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मिल्क रूट की तरह फ्रूट रूट भी बनाये जायेंगे। नर्मदा नदी पर प्रवाहित होने वाले सीवेज के पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर शुद्ध किया जाएगा। यह शुद्ध पानी किसानों को सिंचाई के लिये दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 1500 करोड़ रूपए स्वीकृत भी किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे के गाँवों में शौचालय बनाए जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान धर्मपत्नी के साथ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने यात्रा का ध्वज एवं श्रीमती साधना सिंह ने यात्रा का कलश रखा। उन्होंने माँ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण कर कन्याओं का पूजन भी किया।

नर्मदा जयंती में भजन मंडली की प्रतियोगिता होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांगाखेड़ा खुर्द में बताया कि 3 फरवरी को नर्मदा जयंती पर नर्मदा किनारे के 16 जिलों में भजन मंडली की प्रतियोगिताएँ होंगी। प्रथम विजेता को एक लाख रूपए, द्वितीय विजेता को 50 हजार रूपए एवं तृतीय को 25 हजार रूपए का पुरूस्कार दिया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि 16 जिले के बीच भी भजन मंडलियों में आपस में प्रतियोगिताएँ होंगी और जो भजन मंडली प्रथम आएगी उसे 2 लाख रूपए का पुरूस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों में चित्रकला, भजन, नर्मदा पाठ, रांगोली, पेंटिंग की प्रतियोगिता नर्मदा जयंती पर होगी। उन्होंने 14 जनवरी को होने वाले आनंदम कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास आवश्यकता से अधिक कपड़े, बर्तन, चादर, किताब व अन्य सामग्री है वो एक स्थान पर उसे रख देगा एवं जिस व्यक्ति को जो सामग्री की आवश्यकता है वो उसे वहाँ से उठा लेगा।
इस अवसर पर मंहत साध्वी प्रज्ञा भारती व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी भोपाल के अध्यक्ष ज्ञानी दिलीप सिंह ने भी उपस्थित लोगो को संबोधित किया। कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, खाद्य प्र-संस्करण और वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्री कमल पटेल, साध्वी प्रज्ञा भारती, साध्वी योगमाता तीर्थ और संत बालकदास सहित जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
                                                     पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …