मंथन न्यूज़ भोपाल –सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह भोपाल में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद कहा कि कटनी हवाला केस की जांच करने की मांग ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से की जाएगी। उधर कटनी एसपी गौरव तिवारी के ट्रांसफर के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने रेल रोकने की कोशिश भी की, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।
प्रदर्शन के दौरान बहोरीबंद विधायक सौरभ सिंह, फिरोज अहमद, विदेश्वरी पटेल, चेतु पटेल, गुमान सिंह, सकील अहमद को सुभाष चौक से पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया। सभी को माधव नगर थाने ले जाया गया। सुभाष चौक में प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाया गया पंडाल भी हटाया दिया गया। गुरुवार को शहर में अन्य किसी स्थान पर प्रदर्शन नहीं हुआ।
सुरक्षा की दृष्टि से शहर के मुख्य स्थानों में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी के ट्रांसफर के विरोध में कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया था, जिसमें आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। बहोरीबंद विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि ट्रांसफर न रोकने पर 16 जनवरी को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site