Breaking News

नोटबंदी को लेकर संभवत: पीएम मोदी को तलब नहीं करेगी पीएसी

मंथन न्यूज़ दिल्ली –नोटबंदी के मुद्दे पर लोक लेखा समिति संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तलब नहीं करेगी। इस प्रमुख संसदीय समिति के अध्यक्ष के.वी. थॉमस ने कहा कि इससे पहले ऐसा दृष्टांत नहीं रहा है। मोदी को तलब करने के मुद्दे पर थॉमस ने कहा कि इस तरह का कोई उदाहरण नहीं रहा है और कमेटी को क्या करना है इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और अन्य सरकारी अधिकारियों की बात सुनकर निर्णय लेगी कि किसे एक विस्तृत प्रश्नावली भेजी जाए।Image result for modi photo









थॉमस ने कहा कि उन्हें सुनने के बाद कमेटी 
यह तय करेगी कि क्या किया जाना है। उम्मीद की जाती है कि वे अपना जवाब 20 जनवरी के पहले दे देंगे। उन्होंने हालांकि यह कहा कि इस पर स्पष्टीकरण के लिए प्रधानमंत्री को बुलाने के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन ऐसा कोई उदाहरण नहीं रहा है।
थॉमस ने कहा कि कमेटी इस मुद्दे पर निर्णय लेगी। वह नोटबंदी के प्रभाव पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी और संसद में पेश करेगी। पीएसी अध्यक्ष ने मीडिया में आई उन खबरों का हवाला दिया जिनमें कहा गया है कि अगर पीएसी आरबीआई के गवर्नर और अन्य के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो वह नोटबंदी के फैसले पर स्पष्टीकरण के लिए मोदी को तलब करेगी।
                                                           पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …