मंथन न्यूज़ शिवपुरी – मध्यप्रदेश शासन ने सभी शासकीय कार्यालयों में यूनिकोड फोन्ट का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। जिसके तहत कृतिदेव, देवल्स जैसे सभी फोन्ट पर शासकीय कार्यों के उपयोग में प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने कार्यालय में कार्यालयीन, कम्प्यूटर पर किए जाने वाले कार्य एवं पत्राचार के लिए 01 जनवरी 2017 से यूनिकोड फोन्ट का उपयोग करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के तहत जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी द्वारा यूनिकोड में विभिन्न समाचार पत्रों, समाचार चैनलों को समाचार भेजने एवं अन्य शासकीय कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यूनिकोर्ड में समाचार भेजने से समाचार पत्रों, समाचार चैनलों एवं सोशल मीडिया पर सीधे समाचार प्रदर्शित होने लगे है। जिससे भेजे जाने वाले समाचारों को आसानी के साथ अन्य फोण्टस में बदलकर अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग में ला सकते है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों के 270 से अधिक कर्मचारियों को यूनिकोड फोन्ट का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 
Manthan News Just another WordPress site