मंथन न्यूज़ डॉट इन खनियांधाना कस्बे में पिछले 3 दिनों से एटीएम मशीन बंद होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। रविवार को बैंक बंद होने के साथ-साथ कस्बे के एटीएम मशीनों पर ताला पड़ा रहा, जिसके कारण आम आदमी, सरकारी कर्मचारी दिन भर परेशान होते रहे। बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों से बचने के लिए एटीएम का सहारा ले रहे हैं, मगर कस्बे के एटीएम मशीनों पर ताला जड़ा हुआ है। आसपास के 30 किलोमीटर दूर तक कस्बे के 2 एटीएम के अलावा लोगों के पास रविवार को कोई और विकल्प नहीं है। गांव से अपना काम चलाने के आए लोगों को एटीएम बंद मिले। कई दिनों से चालू ये एटीएम पिछले 3 दिनों से क्यों बंद है ये तो बैंक अधिकारी ही बता सकते हैं, मगर जल्द ही ये एटीएम चालू नहीं हुए तो लोगों के पैसे की किल्लत का जो सब्र का बांध है वो टूट पड़ेगा, जिसका खामियाजा बैंक प्रबंधन को उठाना पड़ेगा। 
