Breaking News

कदम पीछे खींचना मोदी जी के खून में नहीं; पीएम का विरोध आज का फैशन: वेंकैया

मंथन न्यूज़ नई दिल्ली.- मोदी सरकार में मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि नोटबंदी का फैसला वापस लेने का सवाल ही नहीं है। वेंकैया बोले, “कदम वापस खींचना मोदी जी के खून में नहीं है। नोटंबदी पर फैसला वापस नहीं लिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि मोदी का विरोध करना और उन पर आरोप लगाना आज फैशन हो गया है। मोदी का लक्ष्य है JAM…
कदम पीछे खींचना मोदी जी के खून में नहीं; पीएम का विरोध आज का फैशन: वेंकैया

– रैली के दौरान वेंकैया ने कहा कि पीएम का लक्ष्य जल्द से जल्द देश में जैम (JAM) लाना है, यानी जनधन, आधार और मोबाइल।
– उन्होंने कहा, “मोदी जी का लक्ष्य कैशलेस इकोनॉमी लाना है, जिसमें आपको सीधे किसी को कोई रुपया नहीं देना होगा।”
– “पीएम ने पहले विदेश से ब्लैक मनी लाने की कोशिश की और अब वो देश में मौजूद ब्लैक मनी को सामने ला रहे हैं।”
– नायडू बोले, “मैं ये देखकर हैरान हूं कि किस तरह से अपोजिशन हमारे खिलाफ एक हो गया, लेकिन पूरा देश हमारे साथ है।”
मैगी नहीं, बैगी की बात कर रहा हूं
– अपोजिशन पर निशाना साधते हुए वेंकैया ने कहा कि लोगों की शिकायत रहती है कि मोदी जी ना खाते हैं और ना खाने देते हैं। मैं मैगी की नहीं “बैगी’ की बात कर रहा हूं। 
– वेंकैया बोले, “अपोजिशन नोटबंदी के फैसले पर देश का मूड भांपने में फेल हो गया।”
– “अपोजिशन संसद नहीं चलने दे रहा है, चर्चा नहीं कर रहा है, इसकी जगह पर वो केवल सरकार पर आरोप लगा रहा है।”
– इससे पहले पार्लियामेंट में अपोजिशन के आरोपों पर वेंकैया ने कहा कि हर चीज के लिए मोदी पर आरोप लगाना आज फैशन बन गया है।
                                                                     पूनम पुरोहित 

Check Also

कार में भरकर ले जा रहे थे 90 लीटर कच्ची शराब, कोलारस पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान …