Breaking News

परफॉर्मेंस रिकॉर्ड पर होंगे राजस्व अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग

मंथन न्यूज़ भोपाल –राजस्व अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग अब परफॉर्मेंस रिकॉर्ड के आधार पर होंगे। इसके लिए राजस्व विभाग तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की कुंडली तैयार कर रहा है। इसमें उनकी पोस्टिंग, पदस्थापना की अवधि, उपलब्धियां, कार्रवाई, विचाराधीन जांच, विवाद और निलंबन का पूरा रिकॉर्ड इकट्ठा किया जा रहा है। इस माह के अंत तक सभी का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में तैनात 70 फीसदी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपनी रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेज दी है, लेकिन 30 फीसदी अधिकारी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक राजस्व विभाग के पत्र का भी जवाब नहीं दिया है। विभाग ने सर्विस रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में राजस्व अधिकारियों के प्रदेश में 1149 पद हैं। इनमें से तहसीलदार के 529 और नायब तहसीलदार के 620 हैं। हालांकि 50 फीसदी पद अभी भी खाली हैं। मप्र तहसीलदार संघ के अध्यक्ष भुवन गुप्ता ने इसे अच्छी पहल बताया है। इस संबंध में राजस्व आयुक्त केके खरे का कहना है कि सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर पदोन्नाति में वरीयता मिलेगी। साथ ही पुराने परफॉर्मेंस रिकॉर्ड के आधार पर चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …