भोपाल -मप्र राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की एक मुश्त समझौता योजना लंबे अरसे के बाद भी अब तक शुरू नहीं हो पाई है। अनुमान है कि इस योजना से बैंक को करीब 500 करोड़ स्र्पए मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह योजना एपेक्स बैंक में स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन अब तक लागू नहीं हो पाई है। अपेक्स बैंक से प्रदेश के कई लोगों ने लोन ले रखा है, लेकिन अब तक इसका भुगतान नहीं किया है।

बैेंक ने इस पैसे को वापस लेने के लिए ब्याज में छूट देते हुए एकमुश्त समझौता योजना बनाई थी। इस योजना के तहत लोगों को लोन पर ब्याज की रकम नहीं चुकानी पड़ती। सूत्रों के मुताबिक पूरे प्रदेश में अपैक्स बैंक को करीब 500 करोड़ स्र्पए का लोन वसूलना है।
मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी
सामाजिक कार्यकर्ता और युवा जागृति परिषद के सचिव सौरभ महतो ने इस योजना को जल्द चालू करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भी एक चिठ्ठी लिखी है। महतो ने कहा कि योजना से मिलने वाली राशि से बैंक का संचालन ठीक ढंग से हो सकेगा।
इस योजना को दिखवाउंगा। बैंक और उपभोक्ताओं के हित में मुमकिन फैसला लेंगे।
Manthan News Just another WordPress site