Breaking News

प्रेरणा से भरा है महर्षि बाल्मीकि का जीवन – डॉ नरोत्तम मिश्रा

              प्रेरणा से भरा है महर्षि बाल्मीकि का जीवन – डॉ नरोत्तम मिश्रा
जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा वाल्मीकी जयंती पर दतिया में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने महर्षि वाल्मीकी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया और आरती उतारी।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यदि व्यक्ति चाहे तो परिस्थितियों को अपने बस में कर सकता है। महार्षि वाल्मीकी का संपूर्ण जीवन इसी बात पर आधारित है। उन्होंने जीवन में संघर्ष कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और वह आज पूरे संसार में महर्षि के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता उसका कर्म उन्हें महान बनाता है।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी संसार के प्रसिद्ध कवि माने जाते हैं। उन्होंने संस्कृत भाषा में रामायण की रचना की। महर्षि जीवन के प्रारंभ में एक साधारण व्यक्ति थे। वह अपनी मेहनत, लगन और कार्य के प्रति समर्पण से महान बनकर उच्च पद पर आसीन हुए। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। 



Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …