नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत में हुई नोक झोंक
पब्जी मोबाइल गेम को प्रतिबंधित करने की मांग…
बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में सरकार से मांग की है कि पब्जी मोबाइल गेम को प्रतिबंधित किया जाए। यह गेम अफीम की तरह हो गया है। आज के युवाओ को पबजी गेम का नशा लग गया है। देश के 7 राज्यो में प्रतिबन्ध लगाया गया है लिहाजा मप्र में भी इस गेम पर प्रतिबन्ध लगाया जाए। बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न को आखिर में लगाया गया।
क्या है पब्जी मोबाइल गेम…
पहले ‘ब्लू व्हेल’ फिर ‘मोमो’ चैलेंज गेम के बाद अब ‘पबजी’ मोबाइल गेम को लेकर अभिभावक, शिक्षा जगत व सरकार की चिंता बढ़ गई है। पबजी गेम के चलते बच्चों के ऊपर विपरीत असर पड़ रहा होने के चलते कई सरकार ने इस गेम पर राज्य में प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। कई राज्यों ने जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) एवं जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों (डीपीईओ) को पत्र लिखकर इस गेम से बच्चे दूर रहें इस दिशा में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को जागरुक करने एवं उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पबजी गेम…
यह गेम 2017 में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए लॉन्च किया गया था। यह इतना लोकप्रिय हुआ कि इसे एंड्रॉयड और आइओएस पर भी लॉन्च करना पड़ा। यह मल्टीप्लेयर गेम है। इसमें अन्य खिलाडि़यों को मारना पड़ता है। इसे खेलने वाला अपनी टीम के साथ आइलैंड में उतरता है और उसे वहां छिपे अन्य खिलाडि़यों को मारना होता है। जो अंत में जीवित बचता है, वही विजेता बनता है।