Breaking News

नौशेरा में रिहायशी इलाकों पर फायरिंग कर भारत को युद्ध के लिए उकसा रहा है पाकिस्तान

 दिल्ली (20 फरवरी): पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद को बेकसुर बताकर भारत पर आरोप लगाने में लगे हुए हैं, लेकिन वहां की सेना पूरी तरह से युद्ध पर उतारू है। अभी बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर से आ रही है, जहां पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने में लगा हुआ है। लेकिन यह पहली बार है कि जब उसने भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर इस तरह की करतूत की है। जानकारों की मानें तो पाकिस्तान किसी भी तरह से भारत को युद्ध के लिए उकसाने में लगा हुआ है, ताकि वह अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर यह संदेश दे सके कि भारत ने पहले उसपर हमला किया।
इसके अलावा भारत की सख्ती और दुनिया में अलग-थलग पड़ने की वजह से पाकिस्तान बुरी तरह से डर गया है। इसी डर से उसने पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। राउटर के हवाले से खबर है कि अफगानिस्तान में पाक के राजदूत ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो अफगानिस्तान के साथ शांति वार्ता प्रभावित हो जाएगी। कहा जा रहा है कि इस बयान से पाक ने US को अपने पक्ष में करने की कोशिश में है। आपको बता दें कि अफ़ग़ान शांति वार्ता अमेरिका और अफ़ग़ान तालिबान के बीच चल रही है, जिसमें पाकिस्तान भी भूमिका निभा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान किसी भी तरह से अमेरिका को डराकर उसे अपने पक्ष में करने की कोशिश करने में लगा है।

हालांकि इस सबके बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों को किया जा रहा सपोर्ट किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जाएगा।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …