Breaking News

महाविद्यालय में शैक्षणिक कक्षाएं प्रारंभ

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में पदस्थ वाणिज्य विषय के अतिथि विद्वान डॉ रामजी दास राठौर ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में 1 अगस्त 2019 से प्रातः 10:00 बजे से वाणिज्य विषय की कक्षाएं प्रातः 9:55 पर राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम के साथ प्रारंभ की जा रही है’! इन कक्षाओं में प्रतिदिन आपको अध्ययन कराया जाएगा! अतः सभी विद्यार्थी इन कक्षाओं में उपस्थित रहे’! जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है, इस कारण प्रवेश प्रक्रिया में विलंब हो रहा है! अतः इन सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र में अनावश्यक नुकसान न हो डॉ रामजी दास राठौर द्वारा बीकॉम प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष एमकॉम प्रथम सेमेस्टर एवं एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का व्यक्तिगत टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ! इस टाइम टेबल के अनुसार महाविद्यालय में कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं! अतः सभी विद्यार्थी इन कक्षाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे’! इन कक्षाओं के दौरान आप की उपस्थिति पीरियड प्रारंभ होने के साथ ही प्रतिदिन ली जाएगी तथा सभी विद्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1963 के अधीन बनाए गए अध्यादेश क्रमांक छह के अनुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त नियमित विद्यार्थियों को 75% उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है ! अन्यथा की स्थिति में प्रवेश निरस्त से लेकर अन्य संवैधानिक कार्यवाही की जा सकती हैं, जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेंगे! कक्षाओं के दौरान ही प्रवेश प्रक्रिया समयानुसार जारी होने पर आपके प्रवेश सुनिश्चित करा दिए जाएंगे !

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …