Breaking News

PF में न्यूनतम पेंशन 3000 रुपये तक बढ़ाने की तैयारी में सरकार

www.Manthannews.in9907832876बीते दिनों खबर थी कि EPF (कर्मचारी भविष्‍य निधि) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी हो सकती है
नई दिल्ली। पीएफ खाताधारकों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी का ऐलान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, सरकार पीएफ के तहत दी जाने वाली न्यूनतम पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए करने पर विचार कर रही है। ईपीएस 1995 स्कीम के तहत अब तक 1000 रुपये की पेंशन ही मिलती थी। सरकार यदि यह व्यवस्था करती है तो ईपीएफओ के सभी सदस्य न्यूनतम 3000 की पेंशन पाने के लिए अधिकृत होंगे।
विशेषज्ञों के मुताबिक, बीते दिनों जारी बजट में पीयूष गोयल ने इसका ऐलान किया था। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के जनरल सेक्रेटरी वृजेश उपाध्याय ने अपने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है।
सरकार वेतनभोगी कर्मचारियों पर मेहरबान है। बीते दिनों खबर थी कि EPF (कर्मचारी भविष्‍य निधि) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होता है तो संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ो कर्मचारियों को फायदा होगा। फिलहाल EPF पर मिलने वाला ब्याज 8.55 फीसद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार EPFO की सालाना अंदरुनी समीक्षा में ब्याज वृद्धि के बारे में भी चर्चा की गई। महंगाई दर घटने की वजह से वेतनभोगी कर्मचारियों को EPF पर मिलने वाला वास्‍तविक ब्‍याज (रियल इंट्रेस्‍ट) बढ़ा है।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …