Breaking News

ईवीएम विवाद/ किसी दबाव या धमकियों की वजह से बैलेट पेपर के युग में नहीं जाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त

सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त। -फाइल फोटो

हाल ही में एक हैकर ने 2014 के आम चुनाव में ईवीएम हैकिंग का दावा किया

हैकिंग के बारे में लंदन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे

नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के हैकिंग विवाद पर चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि चुनावों में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल जारी रहेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को कहा, ”किसी के दबाव या धमकियों की वजह से बैलेट पेपर के युग में नहीं जाएंगे।” उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट को लेकर राजनीतिक दलों समेत अन्य लोगों के लिए आलोचना करने और फीडबैक देने के रास्ते खुले हैं। 
 
भारतीय साइबर एक्सपर्ट ने किया था हैकिंग का दावा
हाल ही में एक भारतीय साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के जरिए धांधली की गई थी। उसका दावा है कि अगर उसकी टीम ने हैकिंग की कोशिशें नहीं रोकी होतीं तो भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव आसानी से जीत जाती।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिब्बल भी मौजूद थेइस एक्सपर्ट ने लंदन में जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, उसमें कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। एक्सपर्ट ने कई दावे किए, लेकिन किसी भी दावे की पुष्टि के लिए वह सबूत नहीं दे पाया। साइबर एक्सपर्ट के इस दावे को चुनाव आयोग ने नकार दिया है। आयोग ने कहा है कि ईवीएम ‘फुलप्रूफ’ हैं और हम गलत दावे करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में सोच रहे हैं। आयोग ने पुलिस को इस साइबर एक्सपर्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है।

Check Also

लाडली बहना योजना: सरकार ने दी स्पष्टता, नहीं बढ़ेगी राशि ₹3000

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:29 लाडली बहना योजना: सरकार ने दी …