Breaking News

लोकसभा चुनावः जिले की विधानसभाओं से मिली अधूरी जानकारी, आयोग नाराज लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई तक करने के निर्देश 

आयोग ने लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई तक करने के निर्देश दिए हैं
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में ग्वालियर से लापरवाही सामने आने पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है। जिले के अफसर भले ही तैयारियां पूरी किए जाने का दावा कर रहे हों, लेकिन बुधवार को हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में आयोग को खेद तक जताना पड़ा। विधानसभाओं से जानकारियां तक अधूरीं हैं जिस कारण जिले की समेकित जानकारी तैयार नहीं हो पाई हैं। आयोग ने लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई तक करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16 ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा की जानकारियां पूरी नहीं पहुंची हैं। आयोग ने अब चुनाव के कार्यों को लेकर दिन निर्धारित कर रिपोर्ट मांगी है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अभी वोटर लिस्ट रिवीजन का काम चल रहा है। इसके अलावा दोहरी प्रवृष्टि, मृत मतदाता, 100 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाता की जांच, ईआरओ नेट व बीएलओ एवं सुपरवाइजर की जानकारी अपडेट करना, आवेदनों की एंट्री, लॉजिकल एरर सहित विभिन्न कार्य किए जाने हैं। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी बिंदुओं पर जानकारी मांगी और समीक्षा की तो विधानसभाओं से अधूरी जानकारी सहित तमाम लापरवाही सामने आईं।
यहां मिली लापरवाही
आयोग ने कहा कि कुल दर्ज मतदाताओं की संख्या के दो प्रतिशत से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में कारण स्पष्ट करें। विधानसभा क्षेत्रों में डीएसई,लॉजिकल एरर, समान इपिक मतदाताओं की जांच व निराकरण की कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी गई थी जो कि ग्वालियर और पूर्व से नहीं मिली। इस वजह से जिले की संपूर्ण जानकारी नहीं तैयार हो सकी। यह खेद जनक है, भविष्य में ऐसा न हो। ग्रामीण विधानसभा से निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई। इस वजह से समीक्षा में कार्यप्रगति स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। विधानसभा दक्षिण और डबरा से भी ईआरओ नेट डाटा में प्रविष्टियों की जानकारी का पत्रक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
यहां कार्रवाई के लिए निर्देश
वीसी में आयोग ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर द्वारा ईआरओ नेट पर डीएसई की जांच कार्य प्रगति शून्य पाई गई जो कि आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना है। संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई कर 25 जनवरी तक कार्य पूर्ण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए। वहीं फॉर्म 6 की प्राप्ति का निर्धारित लक्ष्य आज तक 38868 रखा गया था जो कि 28291 ही प्राप्त हुए। 25 जनवरी तक यह भी पूर्ण किया जाए।

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …