मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में भाग लेने स्विट्जरलैंड के दावोस गए हुए हैं। उन्होंने वहां भाजपा पर जमकर हमला बोला है। नाथ का कहना है कि भाजपा शुरू दिन से ही कांग्रेस के विधायकों पर डोरे डाल रही है। हमारे 6 से 7 विधायकों को मोटी रकम और पद दिए जाने का प्रलोभन दिया गया। हमारे जिन विधायकों को तोड़ने का भाजपा ने प्रयास किया उन्होंने ही मुझे बताया। इतना ही नहीं वे जब भाजपा से बात करने गए तो मुझे बताकर गए कि हमंे बुलाया गया है। मंैने भी उनसे कहा जाओ और क्या बात होती है मुझे बताना।
कोई भी खेल एकतरफा नहीं होता
सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं तो खरीद फरोख्त की बात कभी करता नहीं, भाजपा के कैलाश विजयर्गीय जरूर इस तरह की बात कहते हैं कि 15 दिन में सरकार गिरा देंगे। मैं इतना जरूर कहूंगा कि खेल एकतरफा नहीं होता। वो हमारे साथ टेनिस खेलेंगे मैं उनके साथ टेबल टेनिस तो नहीं खेलूंगा। भाजपा के 5 से 6 विधायक मेरे संपर्क में है, मैं उन्हें पहले से जानता हूं। उन विधायकों का मानना है कि अब भाजपा में कोई भविष्य नहीं है और वे कांग्रेस में आना चाहते हैं।
भाजपा के 5-6 विधायक संपर्क में, वो हमारे साथ आना चाहते हैं
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को बदनाम किया : भार्गव
भाजपा के वरिष्ठ विधायक व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में सीएम कमलनाथ ने मप्र को बदनाम करने का काम किया है। वे वहां अधिकारियों के साथ निवेशकों से मिलने गए हैं। ऐसे अंतरराष्ट्रीय फोरम पर राजनीतिक मामलों की चर्चा करना उचित नहीं है। वो भी मप्र जैसे राज्य को लेकर ऐसे बयान देना घोर आपत्तिजनक है।
भाजपा द्वारा कांग्रेस विधायकों पर डोरे डालने पर कमलनाथ बोले…
मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में भाग लेने स्विट्जरलैंड के दावोस गए हुए हैं। उन्होंने वहां भाजपा पर…